आपदा पर ली विशेष बैठक
कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने आज विकास खंड सोलन के सभागार के नवीनीकरण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर एपीएमएसी चेयरमैन रोशन ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन के उपरांत विधायक कसौली ने विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों से जुड़े पंचायत प्रधानों, पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में भारी बारिश के कारण पंचायत क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी ली गई। विभिन्न पंचायत प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं, जिनमें सड़कें धंसने, पेयजल बाधा, भूस्खलन व अन्य आपदा जनित समस्याएं प्रमुख रहीं।विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित में हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।बाइट विधायक विनोद सुल्तानपुरी