कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने 17वां स्थापना दिवस मनाया

Kasauli International Public School Sanwara celebrated 17th foundation day

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने रविवार को 17वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर ने कार्यक्रम में आए विशिष्ठ अतिथियों को शाल, टोपी व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक का मंचन किया। उसके बाद हरियाणवी नृत्य, वेस्ट्रन डांस, सेव गर्ल चाइल्ड पर कोरियोग्राफी, लेजी डांस, नाटी, भांगड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटी को खूब सराहा गया। छात्राओं ने गिद्दा डाल कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में छात्रों ने भांगड़े की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। प्रिसिपल डॉ. सरोज चौहान ने कहा कि स्कूल अपने नाम प्रतिवर्ष कई उपलब्धियां जोड़ रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उन्हें तैयार किया जाता है। उन्होंने स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर के प्रयास को भी सराहा। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, पूनम ठाकुर, प्रिसिपल डॉ. सरोज चौहान, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर व अन्य मेहमानों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्कूल की स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य वीरेंद्र सहगल, एडवोकेट सीके शर्मा, डॉ. राजिंद्र कुमार सिंगला, स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, डॉ. मान सिंह आदि अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।