पुलिस भी अगर टैक्सी चालकों के वाहनों पर क्लम्प लगा देती है तो एक निश्चित जुर्माने के बाद उसे छोड़ देती है। लेकिन कसौली में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें टैक्सी के वाहनों पर क्लम्प लगा कर छोड़ दिया है। यह क्लम्प कब खुलेगा और कौन खोलेगा इस बारे में चालकों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। चार दिनों से टैक्सियों के पहिए जाम पड़े है जिसकारण सभी टैक्सी चालकों का व्यवसाय ठप्प पड़ा है। उनका घर चलाना भी मुश्किल हो चला है। कई बजुर्ग चालकों का स्वास्थ्य और आस अब दोनों जवाब देने लगे है जो बेहद हताश और परेशान है ।
टैक्सी चालकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनकी टैक्सियों में क्लम्प लगा दिए है लेकिन साधारण कारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। चार दिनों से उनकी गाड़ियां खड़ी है और उनका रोज़गार बिलकुल बंद हो चुका है जिला प्रशासन और पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया है लेकिन उनकी तरह कोई भी गौर नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि उनकी गाड़ियों के क्लम्प खोलें जाएं और उन पर किसी तरह का जुर्माना भी न लगाया जाए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जहाँ आम वाहन खड़े होने की अनुमति है वहां टैक्सियों को खड़ी करने की अनुमति क्यों नहीं है।