देव पशाकोट की पूजा अर्चना के साथ उरला का करालडी मेला शुरू

Karaaldi Fair of Urla begins with the worship of Lord Pashakot

पद्धर  उपमंडल के ग्राम पंचायत उरला के करालडी में तीन तीन दिवसीय देवता मेला  सोमवार को धूमधाम से शुरू हुआ। चौहारघाटी के पहाड़ी बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए।  देवता ने लगभगआढाई  लाख से बनी नई सरायं का उद्घाटन करने के उपरांत मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
पंचायत प्रधान ममता मित्तल और मंदिर कमेटी प्रधान पूरन चंद सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने देवता की विधिवत पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान देव दर्शन को लेकर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

ग्रामीणों ने देवता से मन्नत मांगने के साथ साथ मनौतियां भी चढ़ाई।

इससे पहले देवता के  गुरों ने देव खेल में ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

देर शाम को देवता अपने लाव लश्कर सहित मसवाहण गांव रवाना हुए। जहां देवता का रात्रि ठहराव हुआ।
सज मंगलवार  दोपहर को देवता फिर मेले में अपने मंदिर में विराजमान होंगे। मंगलवार को देवता का  ठहराव भी करालडी गांव में होगा। जबकि बुधवार सुबह हारका का भी होगा जिसमें लोगों की अपनी पूछताछ व आशीर्वाद लेते है का आयोजन होगा । उसके उपरांत मेले के समापन बाद देवता उरला बाजार से होते हुए राजन, रडाहण और बरठवाण गांव रवाना होंगे।