कंवर युगांतर का  सैनिक स्कूल  में हुआ चयन देश में 137 वां रैंक तो हिमाचल में आया चौथा स्थान : आरम्भ एकडमी सोलन में ख़ुशी की लहर 

सोलन के कुंवर युगांतर  ने हिमाचल का नाम समूचे देश में रौशन कर दिया है क्योंकि पचास हज़ार परीक्षार्थियों में  युगांतर ने 137 वां स्थान हासिल किया है।  वहीँ हिमाचल  में युगांतर का चौथा स्थान है। युगांतर की इस कमायाबी पर चौक बाज़ार में स्थित आरम्भ अकेडमी सोलन में सम्मान  समाहरोह आयोजित किया गया।  इस मौके पर आरम्भ अकेडमी की एमडी पूजा परिहार ने ख़ुशी जाहिर की और बताया कि युगांतर एक होनहार विद्यार्थी है। जिसके पैर में चोट लग गई थी लेकिन वह अपने लक्ष्यों पर बेहद केंद्रित था और चोट लगने के बावजूद भी उसने अकेडमी  में आना नहीं छोड़ा।  यही वजह है कि आज वह देश में 137 वां स्थान हासिल करने में कामयाब हो चुका है।  उन्होंने कहा कि उनकी एकेडमी लगातार कामयाबी की तरफ बढ़ रही है और प्रत्येक वर्ष अच्छे परिणाम परीक्षार्थियों को मिल रहे है।  उनकी एकडमी का लक्ष्य युवाओं को ऊँची उड़ान के लिए पंख प्रदान करना है।
बाइट पूजा परिहार
वहीँ कुंवर युगांतर ने अपनी कामयाबी पर कहा कि वह बेहद खुश है कि वह ऐसी एकडमी से जुड़े जहाँ पर उन्हें  सफलता हासिल करने के लिए बेहद प्रेरित किया और उनका उचित समय पर अच्छा मार्गदर्शन भी किया।  उन्होंने कहा कि  अगर कोई भी युवक सफलता हासिल करने की ठान ले और सही दिशा पर मेहनत करे तो उसे सफलता अवश्य मिलती है।  कंवर ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से केंद्रित थे और लगन के साथ पढ़ाई करते थे और उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा था जिसकी वजह से वह यह मुकाम हासिल कर पाए है जिसके लिए वह  अपने अध्यापकों का  धन्यवाद करते है।