कांगड़ा पुलिस ने पकड़े मिशन अस्पताल कांगड़ा के पास 11 दिसंबर को हुई लाखों की चोरी के 5 आरोपी
एंकर – कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और मैं डाल डाल तू पात-पात, कांगड़ा पुलिस ने जब अपनी पर आई तो इस तरह की कहावतों को चंद दिनों में ही चरित्रार्थ कर दिया, दरअसल मिशन अस्पताल कांगड़ा के पास 11 दिसंबर को लाखों की चोरी हुई और इस चोरी के आरोप में 5 आरोपियों को एक हफ्ते के अंदर ही गिरफ़्तार कर लिया है… जिसकी जानकारी डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रवासी व्यक्ति पहले भी दे चुके है कईं चोरियों को अंजाम। जिनमें से चार आरोपी कांगड़ा के फर्जी आधार कार्ड बनवाने के चलते स्थानीय व एक प्रवासी है। पांचों व्यक्ति कई वर्षों से कांगड़ा में रह रहे थे यहां तक कि किसी तरह यहां के स्थानीय स्थाई फर्जी आधार कार्ड भी बना चुके थे। आरोपी कई वर्षों से नगरप…