कंगना रनौत राजनीति में अभी नई नई, समय के साथ सीखेंगी राजनीति के गुर

Kangana Ranaut is new to politics, will learn the tricks of politics with time

कंगना रनौत राजनीति में अभी नई नई, समय के साथ सीखेंगी राजनीति के गुर,केवल मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए करती है बयानबाजी,केंद्र से मिलने वाली राशि के एक एक पैसे का होता है ऑडिट,कंगना के केन्द्र के पैसे को खड्डे में डालने के आरोप पर बोले हर्ष वर्धन,केवल उन्हीं योजनाओं को किया बंद जिनका जनता को नही मिल रहा था लाभ,
हिमकेयर योजना को लेकर निजी अस्पतालों में अनियमितताओं की शिकायत,
करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े की शिकायतों के चलते निजी अस्पतालों में योजना को किया गया बंद, हिमकेयर योजना को बंद करने को लेकर बोले उद्योग मंत्री हरवर्धन चौहान. 27 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा मानसून सत्र पहली बार 10 दिन लंबा मानसून सत्र, लोगों से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा के लिए लंबी अवधि पर बुलाया गया मानसून सत्र।

केन्द्र से मिले मेडिकल डिवाइस पार्क के तीस करोड़ वापिस करने को लेकर हर्षवर्धन चौहान बोले इसमें कई खामियां हैं, हिमाचल को भी इसका बड़ा फ़ायदा नही होगा, अब पार्क खरीदी गई आधी जगह पर बनेगा, आधी जगह बेचकर सरकार आमदानी बढ़ाएगी