कंगना रनौत ने आपदा राहत कोष में दिए 5 लाख, ये बताई कम दान की वजह…

हिमाचल प्रदेश को आपदा (Disasters) से उबरने के लिए बच्चे-बूढ़े दिल खोलकर आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी हिमाचल प्रभावितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। कंगना ने आपदा राहत कोष (disaster relief fund) में 5 लाख की राशि दान की है। ये जानकारी सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है। वहीं, इसके साथ कंगना ने आपदा राहत कोष को लेकर हिमाचल सरकार को भी घेरा है।

कंगना ने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि हिमाचल सरकार से आपदा कोष संचालित नहीं हो पा रहा है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया (Social Media) में हिमाचल फ्लड हैश टैग (#Himachal Floods) के साथ पोस्ट लिखी है ”मेरी वित्त टीम (Finance Team) और मैं हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान (Donate) करने की कोशिश कर रहे हैं। अनुमान लगाए, हिमाचल की सरकार (Government of Himachal) से आपदा कोष संचालित नहीं हो रहा है। पूरे दिन 50-60 बार कोशिश करने के बाद मेरी टीम कुछ राशि दान कर सकी और अधिक नहीं हो रही है।

कितना शर्मनाक है…” इस पोस्ट में सीए के साथ चैट का स्क्रीनशॉट और आपदा राहत कोष को दान राशि की रसीद भी है। सीए ने चैट में लिखा है कि पोर्टल में दिक्कत है। केवल पांच लाख रुपये दे पाए हैं। 10 लाख रुपये नहीं लिए जा रहे हैं। पोस्ट के बाद यूजर्स (Users) कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कई यूजर खुद आकर दान करने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ हिमाचल सरकार पर ठीकरा न फोड़ने की बात कह रहे हैं।

यूजर (Social Media Users) कंगना के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और हिमाचल में दौरा करने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि हर वक्त सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री मूलतः मंडी जिला के भांबला की रहने वाली है। उन्होंने मनाली में एक बंगला (Bungalow) भी बना रखा है।