सोलन बाईपास पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शिमला से यमुनानगर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को ओवरटेक करने के प्रयास में एक मारुति कार सीधे बस से जा टकराई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारण सोलन बाईपास पर बस करीब एक घंटे तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर ट्रैफिक बाधित होने से वाहन चालकों में भी रोष देखने को मिला।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार चालक ने जल्दबाजी में ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सकती है।यह पहली बार नहीं है जब कालका-शिमला हाईवे पर इस तरह की घटना हुई हो। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन और वाहन चालक कोई सबक लेंगे या फिर ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे?