युवा विकास मंडल जाबली द्वारा कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी ललित कुमार अत्रि द्वारा किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान,उप प्रधान पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे ।टूर्नामेंट के समापन समारोह में समाजसेवी रूबीन कुमार ने मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने टूर्नामेंट के आयोजको को बधाई दी । युवा विकास मंडल जाबली के प्रधान वेद प्रकाश ने बताया कि उनके क्लब द्वारा अंडर-19 और ओपन कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर-19 में 12 टीमों और ओपन कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल नालवा स्कूल और बालाजी अकैडमी के बीच हुआ। जिसमें बालाजी अकैडमी ने नालवा स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया। ओपन कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल जेपी अकैडमी और चंडीगढ़ के बीच हुआ। जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने जेपी अकैडमी को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।