हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के द्वारा संराहा में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता।

Kabaddi competition organized by Himalayan Sports and Cultural Club in Sanraha.

हिमालयन स्पोर्ट्स एड कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आज संराहा में आरंभ हो गई । एस .डी .एम पच्छाद प्रियंका चंद्रा ने इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर के किया । इस मौके पर एस. डी .एम पच्छाद ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की साथ ही खेलों को बढ़ावा देने को लेकर युवाओं को प्रेरित किया। हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब के अध्यक्ष व संस्थापक अभिषेक कोंडल ने बताया कि दो दिवसीय इस कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31000 के साथ चमचमाती ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा व उप विजेता टीम को 21000 पुरस्कार राशि दी जाएगी । दो दिवसीय यह ओपन खेलकूद प्रतियोगिता है जिसमें प्रदेश भर से कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है और हमारे क्लब का यही उद्देश्य है कि प्रत्येक युवा खेलो से जुड़े और नशे से दूर रहे। इस मौके पर तहसीलदार पच्छाद तथा हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के पदाधिकारियों व दर्जनों लोग मौजूद रहे।