जस्टिस राजीव शकधर ने ली हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ।

Justice Rajiv Shakdhar took oath as the Chief Justice of Himachal High Court, the Governor administered the oath at Raj Bhavan.

हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस राजीव शकधर ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में उन्हें पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजीव शकधर पहले दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत थे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उन्हें हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद उनकी तैनाती की अधिसूचना जारी की गई।

वह चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। रामचंद्र राव को मई 2023 में हिमाचल के चीफ जस्टिस बनाया गया था ।18 अक्टूबर को राजीव शकधर सेवा निवृत्त हो जायेंगे। इस हिसाब से उनका कार्यकाल एक माह से भी कम है।