JSW द्वारा संचालित जिंदल विद्या मंदिर स्कूल में फीस बढ़ोतरी पर बिफरे अभिभावक-पंचायत प्रतिनिधि

करछम-वांगतू परियोजना प्रबंधन जेएसडब्ल्यू (JSW) द्वारा किन्नौर जिला के छोलतू स्थान पर संचालित जिंदल विद्या मंदिर स्कूल में एक साथ 30 फीसदी फीस बढ़ाए जाने से अभिभावकों समेत क्षेत्र के लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। शनिवार को परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व अभिवाहकों ने जिंदल स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन कर फीस बढ़ोतरी को वापिस लेने की मांग की।

वीरेंद्र नेगी प्रधान पुनंग पंचायत ने कहा कि जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से एक साथ 30 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी की गई है। ये फीस अगले पांच साल तक निरंतर बढ़ती रहेगी, जो सरासर गलत ही नहीं, बल्कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय हैं। उन्होंने परियोजना प्रबंधन से कहा कि या तो फीस बढ़ोतरी के निर्णय को तुरंत वापस ले या पांच साल बाद कोई फीस बढ़ोतरी नहीं करने बारे लिखित में दे।

नेगी ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से मामले में हस्तक्षेप कर परियोजना प्रभावित क्षेत्र के सभी अभिभावकों को राहत देने की अपील की है। इस बाबत नायब तहसीलदार के माध्यम से राजस्व एवं बागवानी मंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि परियोजना प्रबंधन को फीस वृद्धि को वापिस लेने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम दिया है।

परियोजना प्रबंधन उनकी मांगों को अनसुना करता है तो कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें करछम वांगतू परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों व अभिभावक शामिल होंगे।