जोगिंद्रा सहकारी बैंक को बीते साल भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से सभी प्रकार की इंश्योरेंस करने का लाइसेंस प्राप्त हुआ था।

जोगिंद्रा सहकारी बैंक को बीते साल भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से सभी प्रकार की इंश्योरेंस करने का लाइसेंस प्राप्त हुआ था। जिसके तहत जोगिंद्रा बैंक के भारत की सभी इंश्योरेंस की नामी कंपनियों से टेंडर प्रक्रिया के तहत आवेदन मांगे थे। इंश्योरेंस के सभी सेक्टर में आवेदन बैंक प्राप्त हुए। उनसे उपरांत मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन होने की प्रक्रिया शुरू की गई।

जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की बैंक के पहला करार सबसे महत्वपूर्ण सेगमेंट हेल्थ में देश की नामी कम्पनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस से किया जिनका एक्सपोजर देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला हुआ है। इस कंपनी के फाउंडर सदस्य और इंडिया के कंपनी हेड अतुल साबरवाल ने आज बैंक के हेड ऑफिस आकर बैंक से करार किया। अब जोगिंद्रा बैंक अपने मूल्यवान ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साथ सभी प्रकार की इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करेगा। यह कंपनी कॉरपोरेट सेक्टर में भी सभी कर्मचारियों की ग्रुप इंश्योरेंस कर सकती है जिस से कंपनीज के कर्मचारी भी हेल्थ इंश्योरेंस में स्वयं को कवर कर सकते है। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद, रणवीर राणा, बैंक के एजीएम कुलदीप सिंह, रामपॉल, गुरमीत सिंह, भारत भूषण और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *