जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक सीमित की आज बैठक का आयोजन आज बैंक के हैड ऑफिस सोलन में बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में खासतौर एनपीए को कम करना , डिपॉजिट्स को बढ़ाना और लोन वितरण करने पर विशेष बल दिया गया। करीबन 95 एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। आज कि बैठक में स्टेट कोऑपरेटिव बैंक से नए नॉमिनेट डायरेक्टर डॉ जगदीश शर्मा को शपथ दिलाई गई।
जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक सीमित 20 अगस्त 2024 को पूर्ण करेगा 100 साल। इस बैंक की स्थापना 20 अगस्त 1924 को नालागढ़ में हुई थी । बैंक चेयरमैन मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर के प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इस शताब्दी वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर अध्यक्षता करेंगे और बैंक के नवनिर्मित हेड ऑफिस का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर बैंक के नए लोगो का विमोचन , बैंक के चिन्हित मूल्यवान ग्राहकों को सम्मानित भी करेंगे। बैंक में जल्द 30 नए पद एक्जीक्यूटिव असिटेंट , 1 पद असिस्टेंट आईटी के भरे जायेंगे जिसको जल्द एडवर्टाइज किया जाएगा।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक निदेशक पंकज सूद, डायरेक्टर योगेश कुमार ,जितेंद्र ठाकुर ,किरण कौंडल , संजीव कौशल, हजूरा सिंह, लाज किशोर ड्रा जगदीश शर्मा उपस्थित थे।