जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बैंक की एक साल की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का सकल लाभ 34.64 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि शुद्ध लाभ 19.93 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। बैंक की कुल जमा राशि 1427.78 करोड़ रुपये हो गई है, जो ग्राहकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। कार्यशील पूंजी भी 1967 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि कुल व्यवसाय 2139 करोड़ रुपये हो गया है।बैंक ने ऋण वितरण में भी जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है, जो 611 करोड़ रुपये से बढ़कर 711.37 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, सकल एनपीए 21.62 करोड़ रुपये से घटकर 19.66 करोड़ रुपये रह गया और सकल एनपीए प्रतिशत 3.58% से घटकर 2.76% हो गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.96% तक पहुंच गया है, जो बैंक की वित्तीय मजबूती को दर्शाता है।बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने कहा कि जोगिंद्रा बैंक ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक ने बासल चंबाघाट में नया परिसर बनाया है और CGTMSE सदस्यता लेकर छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी के ऋण देने की सुविधा शुरू की है। इसके अलावा, बैंक ने बीमा सेवाओं के लिए कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस प्राप्त किया है और इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से अनुमति मांगी है। बैंक अप्रैल 2025 तक डोमहेर, बद्दी, कूफ्तू और कुथार में नई शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है।मुकेश शर्मा ने बैंक की इस सफलता के लिए ग्राहकों, बोर्ड सदस्यों, कर्मचारियों और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रा बैंक सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाए रखेगा।बाइट एडवोकेट मुकेश शर्मा