सौली उपमंडल के तहत आने वाले धर्मपुर के जितेंद्र का चयन अंडर- 19 स्कूली नेशनल के लिए हुआ

Jitendra of Dharampur under Sauli sub-division was selected for Under-19 School National.

सौली उपमंडल के तहत आने वाले धर्मपुर के जितेंद्र का चयन अंडर- 19 स्कूली नेशनल के लिए हुआ है। हाल ही में मंडी सुंदरनगर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जहां पर सोलन जिला के खिलाड़ियों का जूडो में अच्छा प्रदर्शन रहा और धर्मपुर स्कूल के जितेंद्र ने 81 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में हमीरपुर के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
मीडिया से बात करते हुए बजरंग कुश्ती अखाड़ा धर्मपुर के कोच पहलवान गोविंद ने बताया कि जितेंद्र और जतिन उनके अखाड़े मे काफी समय से कुश्ती और जूडो का प्रशिक्षण ले रहे है और बड़े खुशी की बात है कि उनके अखाड़े के पहलवान ने एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर जीतकर उनका अखाड़े का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि वह बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वहीं जितेंद्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच वह अपने माता-पिता को दिया । उन्होंने कहा है कि वह अपने नेशनल के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह फिर से गोल्ड जीतेंगे।