शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ लिमिटेड के कई रिहायशी और कमर्शियल ठिकानों पर पड़ी रेड में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 200 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. कपड़ों की तरह अलमारी में तरतीब से रखे ये 200 करोड़ रुपये रांची में हुई इनकम टैक्स की रेड में रिकवर हुए हैं.
IT की ये छापेमारी झारखंड और ओडिशा के 25 इलाकों में अब भी चल रही है इसलिए ये रकम 200 करोड़ से ज़्यादा होने का अनुमान है. बलदेव साहू ओडिशा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रिश्तेदार हैं. उनका परिवार ही ये बिज़नेस चलाता है.
एक-एक पाई चुकानी होगी: PM मोदी
इस ख़बर की न्यूज़पेपर कटिंग PM मोदी ने भी शेयर की. कांग्रेस नेताओं की चुटकी लेते हुए PM ने कहा कि जनता को नोटों के इस ढेर को देखना चाहिए और फिर कांग्रेस के नेताओं के ‘सच्चे’ भाषण सुनने चाहिए. जो भी पब्लिक से लूटा गया है, उसकी एक-एक पाई चुकानी होगी,ये मोदी की गारंटी है.’
पहली ही छापेमारी में निकले 156 बैग कैश
इस मामले में सबसे पहली छापेमारी 6 दिसंबर को पड़ी और पहली ही रिकवरी में कैश के 156 बैग निकलने की ख़बर आई. टीम ने बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ के ऑफिस में रेड के बाद ओडिशा के तितलागढ़, सम्भलपुर, सुंदरगढ़, भुवनेश्वर में भी छानबीन की. इसके साथ ही झारखंड के कई इलाकों में भी दबिश दी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ और शराब व्यापारियों के इलाकों में भी रेड मारी गयी है. ये ख़बर उस समय चर्चा में आई जब बुधवार को 50 करोड़ रुपये गिनने के बाद नोट मशीन खराब हो गई