जिला बिलासपुर की लंजता पंचायत ड़डवाड़ा गांव में एक रिहायशी घर से दिन दिहाड़े हुई लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी

Jewelery worth lakhs of rupees was stolen in broad daylight from a residential house in Lanjta Panchayat Dadwada village of Bilaspur district.

जिला बिलासपुर की लंजता पंचायत के ड़डवाड़ा गांव में बीते सोमवार को एक रिहायशी घर से दिन दिहाड़े हुई लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नजदीकी शनि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पाया गया कि दोपहर करीब साढ़े ग्यारह व साढ़े बारह बजे के बीच एक युवक घर में घुसा था। जिसके बाद लेठवीं में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें एक युवक सन्देह के दायरे में दिखाई दिया। युवक लेठवीं से लंझता सड़क पर पैदल जाता हुआ दिखाइ दिया। इसके बाद अलग अलग सबूत इक्कठे कर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
आरोपी युवक की पहचान 27 वर्षीय आशीष कुमार गांव ठंडोडा के तौर पर हुई है। आरोपी युवक पीडब्यूडी विभाग में बतौर मल्टीटास्क वर्कर कार्यरत है। आरोपी की शिनाख्त के बाद उसके घर के कमरे से लेपटॉप, मोबाइल व तीन पीस पायलें बरामद कर ली गई। पुलिस अब अन्य गहनों को बरामद करने के लिए युवक से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने कुछ और जगह भी सोने के आभूषण बेचे हैं। जिन्हें बरामद करने के लिए पुलिस कार्य कर रही है।