बीते रविवार यानी 18 जून को JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित हो चुका है. झारखंड के पलामू जिले के बाईपास रोड पर रहने वाले चेतन राज ने आर्थिक तंगी और तमाम बाधाओं का डटकर मुकाबला करते हुए सफलता हासिल की है.
मां को कैंसर, पिता हैं RO मिस्त्री
सेल्फ स्टडी करते हुए चेतन राज ने आईआईटी एडवांस की परीक्षा क्रैक की है. उनके पिता अनिल कुमार आरओ मिस्त्री हैं. वह घर-घर जाकर लोगों का RO Purifier रिपेयर करते हैं. इससे पहले वह ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे. वहीं चेतन की मां स्कूल में पढ़ाती थीं.
फ़िलहाल इस समय चेतन की मां ज्ञान निकेतन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. बावजूद इसके वह अपने बच्चों का भरपूर ध्यान रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रही हैं. चेतन राज ने तमाम परेशानियों का सामना करते हुए JEE Advanced में ओबीसी रैंक 1504 प्राप्त की है. वहीं उनकी सामान्य रैंक 7074 है. चेतन ने जेईई मेंस में 98.6 परसंटाइल के साथ जिला टॉप किया था.
चेतन ने न्यूज 18 के साथ हुई बातचीत में बताया कि वह 12वीं के साथ जेईई की तैयारी करते रहे. रोजाना 8 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे. शिक्षकों ने भी मार्गदर्शन किया. वे कहते हैं कि “पापा का शुरू से सपना था कि मुझे एक इंजीनियर बनाए. अब उनका सपना पूरा होगा. मैं शुरू से IIT में एडमीशन लेकर पढ़ना चाहता हूं.” वहीं चेतन पुणे स्थित इसरो में साइंटिस्ट की पढ़ाई करने वाली अपनी बहन से काफी प्रेरित हैं.