18 जून यानि बीते रविवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया गुवाहाटी (IIT-Guwahati) ने जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) के रिज़ल्ट जारी कर दिए. हैदराबाद ज़ोन के वावीलाला चिदविलास रेड्डी (Vavilala Chidvilas Reddy) ने 360 में 341 रैंक लाकर पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया.
IIT JEE के रिज़ल्ट्स आप https://jeeadv.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं.
कौन हैं वावीलाला चिदविलास रेड्डी?
वावीलाला चिदविलास रेड्डी तेलंगाना के नागरकुर्नूल ज़िले से हैं. उनके माता-पिता सरकारी स्कूल में टीचर्स हैं. मीडिया से बात-चीत के दौरान रेड्डी ने बताया कि उन्हें टॉप 10 में आने की उम्मीद थी. ऑल इंडिया में पहला स्थान प्राप्त करके रेड्डी काफ़ी ख़ुश हैं.
JEE Mains में 15th रैंक आई थी
रेड्डी ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने परिवार, स्कूल के टीचर्स और मेन्टर्स को दिया. वो IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ना चाहते हैं. आगे चलकर वो रिसर्च फ़ील्ड में जाना चाहते हैं. वी सी रेड्डी को JEE Mains में 15th रैंक मिली थी. रेड्डी ने बताया, ‘मुझे साइंस और मैथ्स काफ़ी पसंद है. मुझे परिवार और टीचर्स का काफ़ी सपोर्ट मिला.’
रोज़ाना 8-10 घंटे पढ़ाई
रेड्डी ने बताया कि पिछले दो साल से उन्होंने काफ़ी मेहनत की. क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली. रेड्डी ने बताया, ‘JEE से 6 महीने पहले मैं रोज़ 8-10 घंटे पढ़ाई करता था. परीक्षा से 2 महीने पहले मैं रोज़ 11-12 घंटे पढ़ाई करता था.’ रेड्डी ने कहा कि फ़ोकस्ड रहना सफ़लता पाने के लिए बहुत ज़रूरी है.
बचपन से था IIT से पढ़ाई का सपना
वावीलाला चिदविलास रेड्डी ने बताया कि वो बचपन से ही IIT में पढ़ाई करना चाहते थे. हैदराबाद के श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट से उन्होंने कोचिंग ली.
बचपन से पढ़ाई में तेज़
रेड्डी के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने फ़िल्में देखना छोड़ दिया था और सिर्फ़ पढ़ाई में ही मन लगाता था. वावीलाला चिदविलास रेड्डी के पिता ने कहा, ‘हमें उसकी तबीयत की चिंता लगी रहती थी. हमें उसे कभी कहना नहीं पढ़ता था कि पढ़ाई करो. वो ख़ुद से ही पढ़ाई करता था. क्लास 1 से लेकर 12 तक वो पढ़ाई में काफ़ी तेज़ था.’
लड़कियों में भव्या श्री ने किया टॉप
छात्राओं की बात करें तो हैदराबाद ज़ोन की नयकान्ति नागा भव्या श्री ने टॉप किया है. उन्हें 298 अंक मिले. भव्या श्री को AIR 56 मिला.
इस साल 1,80,372 कैंडिडेट्स ने JEE Advanced पेपर 1 ऐंड पेपर 2 परीक्षा दी. 43,773 छात्रों ने परीक्षा पास की. इसमें 36,264 छात्र हैं और 7,509 छात्राएं. इस साल सबसे ज़्यादा हैदराबाद ज़ोन के छात्र पास हुए हैं.
यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट-
1. वावीलाला चिदविलास रेड्डी
2. रमेश सूर्या थेजा
3. ऋषि कारला
4. राघव गोयल
5. अड्डागडा वेन्कट सिवराम
6. प्रभाव खंडेलवाल
7. बिक्किना अभिनव चोड्डारी
8. मलय केडिया
9. नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी
10. यक्कान्ति पाणी वेन्कट मनिन्धर रेड्डी