सोलन में पीलिया के मामले पहुंचे 82 जागरूक रहें शहरवासी : गगन दीप 

सोलन में पीलिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे।  जिस कारण स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था। वह लोगों को जागरुक भी कर रहा था और पीलिया से बचने के लिए उन्हें आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करवा रहा था।  ताकि सोलन में बढ़ते हुए पीलिया  के मामलों पर नियंत्रण किया जा सके। परिणाम स्वरूप अब पीलिया के   मामले सोलन  क्षेत्रीय अस्पताल में कम आ रहे हैं यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह ने मीडिया
अधिक जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गगनदीप सिंह ने कहा कि अभी सोलन में पीलिया के मामले 82 दर्ज किया जा चुके हैं । वहीँ   रोज कुछ मामले अभी भी आ रहे हैं।  जिसका अर्थ है कि पीलिया पूर्ण रूप से नियंत्रण में नहीं है।  अभी और जागरूक रहने की आवश्यकता है।   इसलिए वह सभी शहर वालों से अपील करते हैं कि  उन्हें  चाहिए कि वह अभी बाजार खानपान ना करें और स्वच्छता की ओर अधिक ध्यान दें। पानी को उबाल कर ही पीएं।  होटल ढाबों से पानी पीने से बचें।