भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. लंबे समय से वो बैक इंजरी से जूझ रहे थे. टीम इंडिया में वापसी करते हुए बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरिज की कमान सौंपी गई है. इस दौरे के लिए ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौक़ा दिया गया है.
जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में हुई वापसी
इस दौरे के लिए हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जडेजा, विराट कोहली जैसी सीनियर खिलाड़ियों को अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए आराम दिया गया है. आयरलैंड दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. बुमराह की वापसी पर फैंस काफी खुश हैं.
ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं
गौरतलब है कि बुमराह ने अपना आखिरी मैच पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. उसके बाद वह इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए थे. अब उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनकी वापसी टीम को मजबूती प्रदान करेगी.