हिमाचल के बनीखेत-खेरी मार्ग पर बडेरु के पास एक पेड़ पर चढ़ गया। शाम लाल जम्मू में तैनात है, लेकिन वह चंबा जिला क्यों आया, यह सबको हैरान कर रहा है। दोपहर करीब 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक वह पेड़ पर बैठा रहा पांच घंटे तक क्षेत्र वासियों के लिए यह मंजर तमाशा बना रहा । पुलिस, अग्निशमन दल और गृहरक्षक पांच घंटे तक उसे समझाते रहे, लेकिन शाम लाल ने विधायक से मिलने की जिद पकड़ी रखी। बणी के विधायक रामेश्वर के आश्वासन के बाद ही वह नीचे उतरा।शाम लाल का आरोप है कि सरकार उसे न के बराबर वेतन दे रही है और कोई भत्ता नहीं मिल रहा। बताया जा रहा है कि वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। यह घटना न सिर्फ सिस्टम की विफलता को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। डलहौजी से सुभाष महाजन की विशेष रिपोर्ट