राजधानी में शहर की लाइफलाइन सर्कुलर रोड और सोलन-शिमला हाईवे पर लम्बा जाम लग रहा है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. शिमला की संकरी सड़कों पर मिनटों का सफ़र करने के लिए घंटो लग रहे हैं. संजौली, पेट्रोल पंप से छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार से ऑकलैंड, बीसीएस से खलीनी और न्यू शिमला में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
एसपी शिमला यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खुद सड़कों पर हैं. एसपी शिमला संजीव गाँधी ने कहा कि जाम की समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं. शिमला में पिछले साल की तरह नए ट्रैफिक प्लान पर विचार किया जा रहा है. शिमला की सड़कें संकरी है जबकि वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है.