Jalandhar Fridge Blast: भारत-ऑस्ट्रेलिया का देख रहे थे मैच, एकदम से घर में हुआ धमाका, परिवार के 6 लोगों की मौत

पंजाब के जालंधर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से हुआ।

fridge blast
जालंधर में दर्दनाक हादसा
चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर जिले के एक मकान में रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में विस्फोट होने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 6 सदस्यों की मौत हो गई। पंजाब पुलिस के पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रविवार रात हुआ और फ्रिज के कंप्रेसर में विस्फोट के बाद घर में भीषण आग लग गई। अधिकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान यशपाल घई (70), रुचि घई (40), मंशा (14), दीया (12) और अक्षय (10) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने के लिए नमूने जुटाने के वास्ते फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ सारा परिवार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा वर्ल्ड कप का मैच देख रहा था। इस बीच अचानक घर के फ्रिज में एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद पूरे घर में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी आए तो उन्होंने भयानक आग देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

मरने वालों की संख्या हुई 6
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ही घर में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने परिवार 3 के सदस्यों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जबकि एक की मौत सोमवार सुबह हुई।