साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और हाल ही में आई जेलर फ़िल्म में विलेन का रोल करने वाले एक्टर विनायकन चर्चा में हैं. केरल के एर्नाकुलम नॉर्थ पुलिस स्टेशन में शराब के नशे में धुत्त होकर उन्होंने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस ने उन्हें एक पारिवारिक मामले में तलब किया था. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ बदसलुकी की.
जेलर एक्टर विनायकन गिरफ़्तार, फिर मिली बेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेलर एक्टर विनायकन को पुलिस स्टेशन में हंगामा करने के लिए गिरफ़्तार किया गया. एक सीनियर पुलिस अफ़सर ने बताया कि इसके बाद एक्टर को मेडिकल जांच के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया.
मेडिल जांच और पुलिसिया कार्रवाई के बाद एक्टर को पुलिस ने बेल दे दी.
विनायकन ने मीडिया से क्या कहा?
पुलिस से रिहाई मिलने के बाद विनायकन ने मीडियाकर्मियों से बात की. विनायकन ने अस्पताल से निकलते हुए पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं कि उन्हें गिरफ़्तार क्यों किया गया. विनायकन ने कहा, ‘मैं तो शिकायत दर्ज करवाने आया था. ये आप पुलिस से पूछिए कि वो मुझे अस्पताल क्यों लाए?’
वहीं विनायकन के साथ मौजूद पुलिसवालों में से एक ने पत्रकारों से बताया कि विनायकन को नशे में धुत्त होकर हंगामा करने के लिए गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस ने ये भी बताया कि उसी दिन उन्हें विनायकन के अपार्टमेंट में बुलाया गया था. एक्टर और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था, जिस वजह से पुलिस उसी दिन विनायकन के घर पहुंची थी.
पहले भी विवादों में घिर चुके हैं विनायकन?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि विनायकन पहले भी विवादों में घिर चुके हैं. एक बार उन्होंने ओमेन चंडी को लेकर कमेंट किया था. इसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया था. मी टू मूवमेंट पर भी उन्होंने आपत्तिजनक बयानबाज़ी की थी. बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी.
मलयालम एक्टर विनायकन हाल ही में रजनीकांत की सुपरहिट फ़िल्म जेलर में लीड रोल में नज़र आए थे. 10 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म में विनायकन ने ‘वर्मन’ का रोल किया था. फ़िल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया था.