बॉडी बिल्डिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाहू के सुरेश ने जीता गोल्ड मेडल

जनपद में हुई राज्य स्तरीय मिस्टर एंड मिस हिमाचल बॉडी बिल्ड़िंग प्रतियोगिता में एएस गुरूजी जिम के संचालक सुरेश शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत कर मिस्टर हिमाचल बनने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले भी सुरेश शर्मा 2020 व 2021 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा पॉवर लिफ्टिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2021 से 2023 तक तीन गोल्ड मैडल और जम्मू-कश्मीर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी एक गोल्ड मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।

सुरेश शर्मा के पिता प्रेम कुमार शर्मा व माता निर्मला ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। सुरेश शर्मा का गोल्ड मेडल जीतने पर एएस गुरू जिम जाहू में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृति से बचने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं को जोड़ा जाएगा। भोरंज विधायक सुरेश कुमार, जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा, पूर्व चमन लाल शर्मा, जाहू व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, महासचिव सीता राम धीमान, प्रदे१ा कांग्रेस के सचिव अतुल कड़ोहता किशोर वर्मा ने सुरेश शर्मा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है।

स्वागत समारोह कार्यक्रम में सन्नी,ऋषभ, विक्रांत, रवि कुमार, कार्तिक, सुशील, सुनील कुमार, ऋतिक, राकेश कुमार, संजय कुमार, अनिल, निखिल, सुरेश, संजीव, अभिषेक व अन्य उपस्थित रहे।