16 Years Of Jab We Met: कुत्ते, उल्लू के पट्ठे….यू बास्टर्ड…साले सुअर की औलाद… तुझे क्या लगा, तू मुझे छोड़ देगा तो मैं ज़िंदगीभर तड़पती रहूंगी? कमीने कीड़े पड़ेंगे तेरे ऊपर, कुत्ते की मौत मरेगा…और मरने के बाद नरक की आग में तू जाएगा…तेरी मां की…!!! इस डायलॉग को शायद ब्रेकअप के बाद हर लड़की एक बार जरूर बोलती होगी.
16 Years Of Film Jab We Met
ये डायलॉग 2007 में रिलीज हुई फिल्म Jab We Met का है, जिसे आज भी लोग अपनी जुबां पर लगाकर रखते हैं. Jab We Met, करीना कपूर (गीत) और शाहिद कपूर (आदित्य) की बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी याद की जाती है. यही कारण है कि आज हम यहां 26 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़े कुछ Unknown Facts आपके लिए लेकर आए हैं.
Jab We Met Unknown Facts
कहा जाता है कि ‘जब वी मेट’ की शूटिंग से पहले तक करीना-शाहिद का रिश्ता सही चल रहा था, लेकिन फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का मन बना लिया था. फिल्म के सेट पर ही करीना-शाहिद के बीच बात कम होने लगी थीं, और फिल्म के क्लाइमैक्स सूट तक दोनों अलग-अलग गाड़ियों से आने-जाने लगे थे.
ये भी कहा जाता है कि शाहिद की अमृता राव संग नजदीकियों ने करीना को सैफ के करीब ला दिया था, और साल 2007 में एक फैशन वीक इवेंट में करीना कपूर सैफ अली खान से साथ नजर आई थीं.
Jab We Met के लिए पहली पसंद कौन था?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2005 में जब वी मेट के मेकर्स ने बॉबी देओल को आदित्य के लिए साइन कर लिया था. उस समय एक्टर टॉप थे, और बॉबी देओल के कहने पर ही डायरेक्टर के तौर पर इम्तियाज़ अली को मेकर्स ने साइन किया था. हालांकि, फिल्म मेकर्स गीत के किरदार में करीना कपूर को देखते थे लेकिन करीना ने इम्तियाज़ से मिलने से मना कर दिया था.
जिसके बाद बॉबी ने करीना की जगह प्रीति जिंटा से बात करने का सुझाव दिया था. प्रीति से मेकर्स ने बात कर ली थी, और फिल्म की शूटिंग को 6 महीने बाकी थे. तभी करीना कपूर ने मेकर्स से कहा था कि वह फिल्म तभी साइन करेंगी जब उनके बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को भी लिया जाएगा. हालांकि, फिल्म मेकर्स सहमत हो गए थे और उन्होंने बिना बताए बॉबी देओल को रिप्लेस कर दिया था.
बताया जाता है कि शाहिद कपूर से मुलाकात करने से पहले इम्तियाज़ अली उन्हें एक ऐसा एक्टर मानते थे जिन्हें लोग फिल्म आने के बाद भूल जाते हैं, लेकिन जब वह एक्टर से मिले तो उन्हें एहसास हुआ कि वह यंग, मैच्योर और क्वाइट गाय के रूप में बिल्कुल फिट बैठेंगे. तब कहीं जाकर शाहिद को आदित्य का रोल मिला था.
जब वी मेट के गानों की शूटिंग कहां पर हुई थी?
जब वी मेट के गाने ‘ये इश्क हाए बैठे बिठाए जन्नत दिखाए’ को हिमाचल के कुल्लू-मनाली में शूट किया गया था, जहां पर करीना कपूर ने डांस किया था, और कुछ सीन को रोहतांग के पास भी शूट किया गया था. फिल्म में एक सीन है जहां गीत और आदित्य भागकर ट्रेन पकड़ते हैं. इसकी शूटिंग शिमला-काल्का टॉय ट्रेन में हुई थी. फिल्म के गाने हम जो चलने लगे की शूटिंग राजस्थान के मांडवा गांव में हुई थी.
किस हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित थी जब वी मेट?
जब वी मेट टाइटल रखने से पहले फिल्म का नाम पंजाब मेल और इश्क वाया भटिंडा रखा गया था. हालांकि, बाद में फिल्म का नाम बदल दिया गया. यह फिल्म साल 2010 में आई हॉलीवुड फिल्म लीप ईयर से काफी प्रेरित है. इस फिल्म से शाहिद के करियर को एक अलग मोड़ मिला था. बता दें, इस फिल्म के गाने ‘ये इश्क हाय’ को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था, जोकि नेशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहा था.
Jab We Met 2: फिल्म का सीक्वल कब आएगा?
जब वी मेट कितनी बड़ी फिल्म थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खबर है कि फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांधार फिल्म बैनर के तले ‘जब वी मेट 2’ का प्रोडक्शन किया जा सकता है. हालांकि, इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. फिर भी अगर ‘जब वी मेट’ का सीक्वल बनता है, तो यह देखना भी दिलचस्प होगा कि शाहिद कपूर और करीना कपूर की स्टोरी रिपीट होगी या नई कास्ट के साथ नई कहानी देखने को मिलेगी. बता दें कुछ महीनों पहले ‘जब वी मेट’ को थिएटर्स में भी दोबारा रिलीज किया गया था.