क्या आपने कभी शीशे जैसी चमकती बर्फ पर फिसलने का रोमांच महसूस किया है?अगर नहीं, तो शिमला आपको बुला रहा है। लक्कड़ बाज़ार में स्थित ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में आज गुरुवार से आइस स्केटिंग सीजन का आगाज़ हो गया है। बुधवार तीन दिसंबर को ट्रायल रन सफल होने के बाद आज से नियमित स्केटिंग सेशन शुरू कर दिए गए हैं।हैरानी की बात यह रही कि बादलों की हल्की लुकाछिपी के बावजूद भी स्केटिंग का आयोजन पूरी तरह सफल रहा। अनुकूल मौसम के कारण इस बार सीजन अपने तय समय से करीब एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गया है।
1920 में स्थापित यह रिंक एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक माना जाता है और हर साल देश–विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है।स्केटिंग करने पहुंचे बच्चों ने बताया कि वे इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, सर्दियों की छुट्टियां शुरू हैं और अब रोज़ाना आइस स्केटिंग का आनंद लिया जाएगा।शिमला की ठंड, चमकती बर्फ और रोमांच… सर्दियों की यही पहचान है।