सरकार से सभी वर्ग बेहद दुखी है यह तंज हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कसा। उन्होंने ने कहा कि सरकार ने युवाओं को साक्षात्कार किया और उन्हें नौकरी देने का वादा किया लेकिन उसके बाद वह सब कुछ भूल गई और जिन युवाओं ने साक्षात्कार को सफलतापूर्वक पास कर लिया था वह नौकरी के इंतजार में है। लेकिन सरकार सभी परीक्षाओं को लेने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दे पा रही है । सरकारी खजाने खाली होने का बहाना बना कर सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है। यह सभी युवाओं के साथ बेहद धोखा है उन्होंने यह भी कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों को ना समय पर पेंशन मिल रही है और ना ही भत्ते मिल रहे हैं जिसकी वजह से सारे हिमाचल वासी बेहद दुखी है।
गोपाल दास वर्मा ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में असफल नजर आ रही है बेरोजगार नौकरी न मिलने से परेशान है सेवानिवृत कर्मचारी पेंशन और भत्ते न मिलने से परेशान है और जो कर्मचारी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसके खिलाफ सरकारी तौर पर कार्रवाई अमल में लाकर उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जो बेहद शर्मनाक विषय है जिसका वह विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल को पैसा भेज रही है लेकिन यह पैसा कहां जा रहा है इसको किसी इस बात की किसी को खबर नहीं है जिस पर जांच होने की आवश्यकता है उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही सेवानिवृत कर्मचारियों को डीए नहीं दिया गया तो प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन होगा।