ना हारना जरूरी है ना जितना जरूरी है जीवन एक खेल है खेल खेलना जरूरी है आनद परमार

It is not necessary to lose, nor is it important, life is a game, it is important to play the game, Anand Parmar

बेचड़ का बाग मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय मेले का शुभ आरम्भ जिला सिरमौर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आन्नद परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला प्रबंधक कमेटी बेचड़ का बाग (सेनधार ) ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का फूल मालाओ से स्वागत किया मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने श्री कृष्ण मंदिर मे पूजा अर्चना की स्थानीय कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि कबड्डी बॉली बॉल का शुभ आरभ किया तथा आयुष विभाग द्वारा लगाए गया स्वास्थ्य जांच शिवर का अबलोकन भी किया
मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि क़ो शॉल टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया
स्थानीय कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष खेल मैदान क़ो स्टेडियम बनाने की माग रखी
मुख्य अतिथि आनद परमार ने आपने सम्बोधन मे स्थानीय कमेटी द्वारा माग पर समर्थन करते हुए पूर्ण विश्वास दिलाया

की कमेटी द्वारा खेल स्टेडियम का प्रारूप (प्रपोजल )तैयार करके हिमाचल प्रदेश सरकार के खेल मन्त्री के समक्ष बात रखी जाएगी

मुख्य अतिथि ने मेला कमेटी क़ो आपने एच्छिक निधि से 51 सौ रुपये

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला दो दिवसीय पर्व पर कबड्डी बॉली बॉल ,कुश्ती ,महिला स्पर्धा मे मटकी फोड़, मियूजिकल चीयर (कुर्सी दौड़ ) रुमाल का खेल आदि करवाया जा रहा है
स्थानीय मेला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर महा सचिव काकु राम भारद्वाज, अशोक ठाकुर, दुर्गा सिंह, सतपाल मान, देविंदर पवार, हिमत अत्री अर्जुन अत्री राजेंद्र ठाकुर, विनय कुमार, शमशेर पवार,औम प्रकाश अत्री आदि मुख्य अतिथि व विशेष अथितियों का खेल कूद प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों का इस मेले की शोभा बढ़ाने के लिए आभार किया