सड़क पर पड़े इतने गड्ढे की पता लगाना हुआ मुश्किल सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क

सोलन शहर के सपरून बाईपास के समीप सड़क की खस्ता हालत से इन दिनों वाहन चालक खासे परेशान हो चुके है, बीते 5 से 6 महीनो से सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे है की आए दिन यहां दोपहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है,,
और पीडब्ल्यूडी विभाग आंखे मूंदे सब देख कर अनदेखा कर रहा है ,
हाईवे बनने के बाद बायपास सपरून रोड साइड रोड बनकर ही रह गया है उसकी देखरेख की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। रोजाना कई वाहन चालक गड्ढे से बचने के लिए रॉन्ग साइड से वाहन लेकर निकलते हैं और सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की दिनेश का कहना है कि रोजाना हमारे सामने ही यहां कई लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं, परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क पर पड़े यह गड्ढे नजर नहीं आते,, अब तो सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे पढ़ चुके हैं कि आसानी से इन में पौधे लगाए जा सकते हैं, लगता है पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी सड़क दुर्घटना का इंतजार कर रहा है जब वह घटित हो जायेगी तो विभाग अपनी कुंभ करणीय नीद से जागेगा,और सड़क की रिपेयर करवा देगा,
उनका कहना है की शहर की एक यही सड़क ऐसी है की जो अंधकार में डूबी रहती है दिन के समय तो जैसे-जैसे वाहन चालक गड्ढे से बचकर निकल जाते हैं परंतु रात्रि के समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ जाता है, हमारी प्रशासन से अपील है कि सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए ताकि और सड़क दुर्घटनाएं ना हो।