हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में अब भी कुछ राशन कार्ड लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाई है अगर यह लोग 29 फरवरी तक ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो इनका राशन कार्ड अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा वहीं जिला सोलन में 86% लोगो ने ही राशन कार्ड लाभार्थियों ने ई केवाईसी करवाई है लेकिन बाकी 14% लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
कई बार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निर्देश भी जारी कर चुके हैं कि उनका राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा लेकिन उसके बाद भी लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं इस विषय पर जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि सोलन जिला में करीब 86% लाभार्थियों ने ही अब तक ई केवाईसी करवाई है जबकि 14% लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं इस विषय पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 29 फरवरी तक अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर किए जाएंगे।