इजराइल लगातार गाजा पट्टी व् लेबनान पर हमले कर रहा है जिन हमलों में मासूम लोगो की जाने भी जा रही हैं। इन हमलों को रोकने व् मानवाधिकार संरक्षित रखने को लेकर आज सी पी आई एम सिरमौर ने भारत सरकार को एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रेषित किया है जिसमे सरकार से मांग की गयी है की वो इजराइल का साथ न दें व् इस हमले को रोकने में अहम भूमिका निभाएं।
सी पी आई एम के महा सचिव राजेंदर ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए बतायाकि गाजा में मानव अधिकारों का उलंघन हो रहा है लगातार हमलों में मासूम लोग मरे जा रहे हैं। पुरे देश में आज सी पी आई एम ज्ञापन दे रही है जिसमे भारत सरकार से मांग की जा रही है कि वो इजराइल के साथ न खड़ा हो साथ ही विश्व समुदाय से भी मांग की जा रही है ताकि यह युद्ध समाप्त हो सके।