डॉ. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय (YSPPG College Nahan) में शनिवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बतौर मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. वीना राठौर मौजूद थी। इस मौके पर मेधावी विद्यार्थियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
हिमाचल के निजी शैक्षणिक संस्थान द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अतुल्य उपलब्धि पर बधाई भी दी। कार्यक्रम में ग्रेजुएशन करने वाले करीब 300 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। निजी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ने कहा कि गरीब अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं। इसमें निशुल्क शिक्षा का भी प्रावधान है।