प्रदेश के पहले युवा जिन्होंने हासिल की यह उपलब्धि
क्रिकेट खिलाड़ी युवराज को फिट करने के बाद हुए लाइम लाईट
दुर्गा स्पोर्टस क्लब मधाला द्वारा किया गया सम्मानित
बरोटीवाला के धौलर माजरी निवासी आईपीएल की गुजरात टाईटन टीम के मुख्य फिजियो थेरेपिस्ट गौरव शर्मा का बरोटीवाला पहुंचने पर स्वागत किया। दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब मधाला ने सदस्यों ने उसका शाल और हिमाचली टोपी पहना कर स्वागत किया। गौरव शर्मा हिमाचल के पहले ऐसे युवा है जिन्होंने आईपीएल की क्रिकेट टीम के मुख्य फिजियो रूप में काम करने का मौका मिला है। उन्होंने दून समेत पूरे हिमाचल का भारत में नाम रोशन किया है। गौरव शर्मा दून के सूरजपुर पंचायत के टिपरा गांव के रहने वाले है। अपनी जमा दो की पढ़ाई बरोटीवाला से पूरी करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से ग्रुजेएशन की। उसके बाद बैंगलौर से फिजियो थरेपिस्ट का कोर्स किया। गौरव शर्मा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की फिटनेस करने बाद लाईम लाईट में आए और उन्हें गुजरात टाईटन का मुख्य फिजियो बनाया गया।
गौरव शर्मा ने कहा कि एक फिजियो का कार्य टीम मैनेजमेंट में काफी महत्वपूर्ण होता है। आईपीएल में फ्रैचाईजी स्टार खिलाड़ियों पर काफी पैसा लगाती है। टुर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी फिट रहे यह सारी जिम्मेदारी फिजियो की होती है। उसे खेलने लायक बनाए रखना के लिए उसे काम करना पड़ता है। वर्तमान में कुछ लोग सड़कों के किनारे तेल मालिश के नाम पर लोगों को लूटते है। एक फिजियो पूरी तरह से कोर्स करने व लंबे अनुभव के बाद अपने काम माहिर होता है। यह काम एक गहरे समुद्र से गोता लगा कर उसमें मोती निकालने वाला कार्य होता है। बुधवार को देर सांय गौरव शर्मा गुजरात के लिए रवाना हो गए है। आईपीएल सीजन के बाद वह वापस हिमाचल आएंगे