आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल बोले प्रयास रहेगा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा आईपीएल मैचों का आयोजन

कहा देश-विदेश से भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की प्रशंसा खूब प्रशंसा की

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनका प्रयास रहेगा धर्मशाला में ज्यादा से ज्यादा आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सफलता पूर्वक मैचों का आयोजन किया गया तथा धर्मशाला में भारत-इंग्लेंड मैच का भी देश विदेश से आए पर्यटक पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। अरुण धूमल ने कहा कि स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान बहुत अच्छा माहौल धर्मशाला में बना हुआ है। उन्होंने कहा भारत और इंग्लेंड के दोनों खिलाडी आर अश्वीन तथा जोनी ब्रेस्टो अपना 100 टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इन खिलाड़ी के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम यादगार रहेगा। देश-विदेश से भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे हुए हैं तथा सभी ने क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से इसका हिमाचल को काफी लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि धर्मशाला में सभी मैचों का अच्छे से अयोजन हो तथा जिस प्रकार से सभी ने क्रिकेट स्टडियम की सराहना की है इसका श्रेय एचपीसीए की पूरी टीम को जाता है। इसके लिए एचपीसीए की टीम बधाई की पात्र है। अरुण धूमल ने कहा कि धर्मशाला में सबसे पहले भारत-पाकिस्तान मैच का अयोजन किया गया तथा हर बार इसमें कुछ नया शामिल किया गया ताकि दर्शन स्टेडियम में खेल का पूरा आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि गत दिनों धर्मशाला में आईसीसी पुरुष बल्र्ड कप में भी विश्व भर से पर्यटक धर्मशाला पहुंचे थे जिससे पर्यटन व्यवसाय को मजबूती मिली थी।