आईपीएल नीलामी का नियम है कि जो खिलाड़ी पहली बार में नहीं बिके उन्हें दूसरा मौका भी दिया जाता है। कुछ प्लेयर्स भाग्यशाली होते हैं कि दूसरे मौके पर उन्हें फ्रैंचाइजी खरीद लेती है, लेकिन कुछ के किस्मत में रोना ही लिखा होता है। यहां आपको बताते हैं IPL 2024 में अनसोल्ड रहे सात बड़े नाम….
1/8
IPL 2024: स्टीव स्मिथ, हेजलवुड और करुण नायर नहीं बिके, नीलामी में अनसोल्ड रहे बडे़ प्लेयर्स की लिस्ट
आईपीएल 2024 के लिए पहली बार भारत से बाहर खिलाड़ियों की नीलामी हुई। दुबई के कोका-कोला एरिना में 19 दिसंबर को कुल 72 खिलाड़ियों पर 2 अरब, 30 करोड़, 45 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। कई नए और अनजान खिलाड़ी एक बार फिर करोड़पति बने तो कुछ बड़े चेहरे ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इस लिस्ट में आपको ऐसे ही कुछ बड़े नाम से मिलाते हैं, जिनका अनसोल्ड रहना हैरान कर गया।
-
2/8
स्टीव स्मिथ (2 करोड़ बेस प्राइस)
आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम की कप्तानी संभाल चुके विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी अनसोल्ड रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और बिग बैश लीग 2022 में सिडनी सिक्सर्स के लिए वह लगातार प्रदर्शन करते आ रहे थे। -
3/8
जोश हेजलवुड (2 करोड़ बेस प्राइस)
ऑस्ट्रेलिया की विश्व प्रसिद्ध पेस तिकड़ी का हिस्सा जोश हेजलवुड का अनसोल्ड रहना भी समझ से परे है। हेजलवुड के साथी तेज गेंदबाज यानी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर रिकॉर्ड बोली लगी, उन पर किसी टीम ने दाव नहीं लगाया। शायद मार्च-अप्रैल में उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान के चलते किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई हो। -
4/8
करुण नायर (बेस प्राइस 50 लाख)
स्टार भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2022 में खेला था। आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके करुण के पास 76 आईपीएल मैच में 1496 रन हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। -
5/8
फिलिप साल्ट (1.5 करोड़ बेस प्राइस)
इंग्लैंड के इस तूफानी विकेटकीपर ओपनिंग बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में उन्होंने 56 गेंदों की 109 रन वाली ताबड़तोड़ पारी खेली थी। बावजूद इसके किसी फ्रैंचाइजी ने साल्ट को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में भी खरीदना जरूरी नहीं समझा। -
6/8
तबरेज शम्सी (बेस प्राइस 50 लाख)
टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के बेस्ट गेंदबाज रहे तबरेज शम्सी का अनसोल्ड रह जाना भी किसी पहेली से कम नहीं। बाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर का बेस प्राइस तो सिर्फ 50 लाख रुपये था। भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रह चुके थे। -
7/8
जोश इंगलिस (बेस प्राइस 2 करोड़)
बीते महीने भारत के खिलाफ अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल में शतक बनाने के बावजूद किसी फ्रैंचाइजी ने जोश इंगलिस को भाव नहीं दिया। शीर्ष क्रम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को अगर कोई टीम मौका देती तो यह उनका पहला आईपीएल सीजन होता। -
8/8
जिम्स नीशम (बेस प्राइस 2 करोड़)
न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर नीशम एक पावरफुल हिटर हैं। मीडियम पेस बॉलिंग के साथ-साथ बैट से भी योगदान देने वाले नीशम का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। इस बार भी उनकी झोली में कोई आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट नहीं आया।