IPL 2024: इंटरनेशनल मैचों में धमाल करने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिला भाव, Unsold प्लेयर्स की लिस्ट .

IPL 2024: इंटरनेशनल मैचों में धमाल करने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिला भाव, Unsold प्लेयर्स की लिस्ट

IPL 2024 Auction: जो खिलाड़ियों इंटरनेशनल मैच में धूम मचाते हैं उन खिलाड़ियों को आईपीएल मिनी ऑक्शन में किसी ने भाव तक नही दिया।

IPL 2024 Auction Unsold Player List: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ। मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी और आईपीएल के इतिहास में ऐसा कुछ भी देखने को मिला जो पहले कभी नही हुआ।

जो खिलाड़ियों इंटरनेशनल मैच में धूम मचाते हैं जिनके लिए फैंस स्टेडियम में खड़े होकर तालियां बजाते हैं, चीयर करते हैं। उन खिलाड़ियों को आईपीएल मिनी ऑक्शन में किसी ने भाव तक नही दिया।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें…

  • आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन दुबई में हुआ
  • इंटरनेशनल मैचों में धूम मचाने वाले खिलाड़ी आईपीएल मिनी ऑक्शन में रहे अनसोल्ड 
  • स्टीव स्मिथ से लेकर जोश हेजलवुड ये खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई। 10 टीमों के पास कुल 77 जगह ही थे। ऐसे में अधिकतम खिलाड़ी अनसोल्ड हो गए हैं। कुल 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को किसी ने नहीं खरीदा। स्मिथ का नाम दूसरे राउंड में आया लेकिन उन्हें फिर से किसी ने नहीं खरीदा। स्मिथ आईपीएल में पुणे सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। स्मिथ का बेस प्राइज 2 करोड़ था।

करुण नायर भी रहे अनसोल्ड

भारत के बल्लेबाज करुण नायर भी नहीं बिक पाए। नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। वह आईपीएल में 76 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 23.75 की औसत से 1496 रन बनाए हैं। नायर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइजर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम का हिस्सा रहे हैं।

ये खिलाड़ी जो आईपीएल ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और दुष्मंथा चमीरा, दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी, न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी, माइकल ब्रैसवेल, एडम मिल्ने और मैट हेनरी, वेस्टइंडीज के अकील हुसैन, इंग्लैंड के आदिल रशीद, अफगानिस्तान के वकार सलामखिल और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेडलवुड को भी किसी ने नहीं खरीदा।