इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त में 26 नवंबर को एक बड़ा बदलाव तब देखने को मिला, जब IPL फ्रेंचाईजियों के पास इस सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने का एक आखिरी मौक़ा था. जिसमें गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिटेन किया. मगर, इसके दो घंटे बाद ही आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड देखने को मिला और ट्रांसफर विंडो के तहत GT के कप्तान हार्दिक पंड्या की दोबारा मुंबई इंडियंस (Hardik Pandya in Mumbai Indians) में वापसी हो गई.
IPL 2024 में फिर MI के लिए खेलेंगे हार्दिक पंड्या
Business Today
Mint की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 नवंबर को शाम 5 बजे आईपीएल रिटेंशन विंडो बंद होने के 72 घंटों तक गहन बातचीत के बाद इस सौदे को अंतिम रूप दिया गया. गुजरात टाइटंस द्वारा पहले सूचीबद्ध होने के बावजूद औपचारिकताएं पूरी नहीं थीं, जिससे आधिकारिक घोषणा में देरी हुई.
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में नेतृत्व करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में फिर से शामिल हो गए हैं. इस टीम को अक्सर उनका ‘स्प्रिचुअल होम’ कहा जाता है. इस ट्रांसफर को सुविधाजनक बनाने के लिए, मुंबई इंडियंस ने एक अलग कैश डील की व्यवस्था की.
MI ने कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में ट्रेड कर लिया. इस कदम ने पंड्या को टीम में शामिल करने के लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराया.
अब क्या होगी Mumbai Indians की फ्यूचर प्लानिंग?
Sports Cafe
ग्रीन को पहले मुंबई इंडियंस ने ₹ 17.5 करोड़ में खरीदा था. उनके ट्रेड से टीम को पंड्या के ट्रांसफर के लिए धन सुरक्षित करने में सक्षम बनाया. गुजरात टाइटन्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान पंड्या की कथित फीस 15 करोड़ रुपये थी. टाइटंस के साथ अपने समय के दौरान, पंड्या ने टीम को उल्लेखनीय सफलता दिलाई, जिसमें पहले वर्ष में चैंपियनशिप जीतना और अगले सीज़न में फाइनल तक पहुंचना शामिल है.
मुंबई इंडियंस टीम निर्माण के लिए अपने रणनीतिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाती है. 2025 में आगामी मेगा नीलामी के साथ, वे एक युवा कोर टीम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. पंड्या की वापसी को इसी दीर्घकालिक रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.
टीम ने अपने प्रतिष्ठित खिलाड़ी और भारत के वर्तमान वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी बरकरार रखा है, जिन्होंने टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं.
हार्दिक की कप्तानी का कोई चांस नहीं!
Mint
ऐसे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि “रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने MI को 5 IPL खिताब दिलाए हैं. वह जब तक मुंबई के लिए खेलेंगे उनके कप्तान रहेंगे और हार्दिक के लिए मुंबई स्थित फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने का कोई मौका नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा “मुंबई में पास कई ऑलराउंडर हैं और हार्दिक उस स्थान को मजबूत करने के लिए वापसी नहीं करे हैं. मुंबई भविष्य के बारे में सोच रही है और ऐसा खिलाड़ी चाहती है, जो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम की कमान संभाल सके.”
अब GT का कप्तान कौन होगा?
X.com
हार्दिक का गुजरात से रिलीज होने के बाद टीम की कप्तानी को लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं, लेकिन NDTV के सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं, हालांकि अभी टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
गौरतलब है कि हार्दिक साल 2015 में मुंबई 10 लाख रूपये बेस प्राइस पर शामिल हुए थे. वह चार ख़िताब जीतने के दौरान MI टीम का हिस्सा रहे. वहीं GT में शामिल होने के बाद टीम को अपनी कप्तानी में ख़िताब जितवाया. दूसरे साल यानी पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन इस बार फिर वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.