IPL 2024: बीसीसीआई नियमों के मुताबिक आईपीएल में कोई टीम किसी खिलाड़ी से डायरेक्ट संपर्क नहीं कर सकती। हार्दिक पंड्या इसी तरह मुंबई इंडियंस में चले गए थे, इसके बाद मोहम्मद शमी पर भी इसी तरह एक फ्रैंचाइजी नजर गड़ाई हुई थी।
हाल ही में खत्म हुए वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। आईपीएल 2023 में भी वह पर्पल कैप होल्डर बने थे और अपनी टीम को लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। ऐसे दमदार प्रदर्शन के बूते ही शमी की जबरदस्त डिमांड बढ़ गई। इस बीच शमी अपनी टखने की चोट से परेशान नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। मैन इन ब्लूज को पहले टी-20 सीरीज खेलनी है, इसके बाद वनडे और फिर टेस्ट सीरीज होगी। शमी को वाइट बॉल फॉर्मेट में आराम दिया गया है उन्हें दो टेस्ट मैच की सीरीज में रखा गया है हालांकि, उनका खेलना इसी बात पर निर्भर करता है कि वह अपनी इंजरी से कितनी जल्दी उबरते हैं।
बीसीसीआई ने 30 नवंबर को टीम की घोषणा करते समय कहा था, ‘मोहम्मद शमी वर्तमान में चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी वर्ल्ड कप के दौरान भी टखने के दर्द से जूझ रहे थे। खास तौर पर बॉलिंग के दौरान लैंड करते वक्त दर्द में होती थी। भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि अनुभवी तेज गेंदबाज समय पर ठीक हो जाएंगे। रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहला टेस्ट मंगलवार, 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेलना है।