युवाओं के लिए हीरो मोटो कॉर्प में 200 पदों के लिए 29 नवंबर को साक्षात्कार

Interview for 200 posts in Hero Moto Corp for youth on 39th December

आईटीआई मंडी में 29 नवंबर को हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड हरिद्वार द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।आईटीआई के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि यह साक्षात्कार युवकों और युवतियों दोनों के लिए आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए कंपनी को फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर, मैकेनिक एग्रीकल्चर, पेंटर और आर एंड ए सी जैसे ट्रेड्स के अभ्यर्थियों की जरूरत है। इच्छुक अभ्यर्थी 2022-2023 या 2024 में एनसीवीटी या एससीवीटी से पास होना चाहिए। राजेन्द्र कटोच ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹23,626 का CTC और ₹16,387 का इन-हैंड वेतन मिलेगा। अप्रेंटिसशिप के तहत वेतन ₹17,936 प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को कैंटीन, यूनिफॉर्म/शूज और मेडिकल टीवी सुविधाएं भी दी जाएंगी।