चंबा जिले से मैपल ट्री की लकड़ी की तस्करी के मामले में पकड़ा गया अंतरराज्यीय गिरोह

 

सहारनपुर से गिरफ़्तार इन लोगों के जुड़े हैं चीन और नेपाल से तार

पकड़े गए कुल 15 लोगों में 14 हैं नेपाल के रहने वाले

DFO ने जिला मुख्यालय चंबा में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

चंबा। चंबा जिले से मैपल ट्री की लकड़ी की तस्करी के मामले में वन विभाग चंबा ने अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा है‌। इस गिरोह के अब तक पंद्रह लोगों को वन विभाग की 18 सदस्यीय टीम पुलिस की मदद से उनके अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह में शामिल 15 लोगों में से चौदह नेपाली मूल के हैं जबकि एक चंबा का स्थानीय व्यक्ति है‌। नौ लोगों को चंबा जिले में जबकि छह लोगों को सहारनपुर से पकड़कर चंंबा लाया गया है‌। पकड़े गए गिरोह के तार नेपाल और चाइना से जुड़े बताए जा रहे हैं‌। क्योंकि इस गिरोह से इंडियन करंसी के अलावा विदेशी करंसी भी बरामद की गई है।

उधर, डीएफओ कृतज्ञ कुमार ने प्रेसवार्ता करके इसकी जानकारी रविवार को मीडिया से सांझा करते हुए बताया कि मैपल ट्री की लकड़ी की तस्करी के मामले में पहली बार हिमाचल प्रदेश में इस तरह की बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए कुल पंद्रह आरोपियों से पूछताछ जारी है । साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी दिनों में और भी गिरफ्तार की जा सकती हैं। क्योंकि चंबा जिले से मैपल ट्री की तस्करी के मामले में पहली बार अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा गया है‌। जिसमें चौदह लोग नेपाली मूल के हैं।