विनय गोस्वामी /आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर में शनिवार को महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कंवर दिनेश सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड कॉलेज नोगली की प्राचार्या डॉ. सीमा भारद्वाज ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संगीता नेगी ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। रिसोर्स पर्सन डॉ. सीमा भारद्वाज ने महिला सशक्तिकरण एवं व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ कंवर दिनेश सिंह ने अपने संबोधन में भारतीय समाज में नारियों के योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। मेंहदी प्रतियोगिता में भावना शर्मा ने प्रथम व यामिनी शर्मा और अमिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में रानिका ने प्रथम व सपना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विपाशा ने प्रथम,जतिन ने दूसरा स्थान तथा कविता पाठ में सुनिधि चौहान ने प्रथम व रनिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ की सदस्या प्रोफेसर सीमा वर्मा ने अतिथियों एवं सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीएड कॉलेज नोगली से असिस्टेंट प्रोफेसर मोनिका रैना महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।