सोलन मे खाली पडे 282 लेक्चरर के पद उन्हें भरने के बजाए सीएम निजी स्कूलों को विद्यार्थियों को गोद लेने की कर रहे बात

Instead of filling 282 vacant lecturer posts in Solan, CM is talking about adopting students from private schools

कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए प्रदेश की जनता को कई  वादे किए और  सत्ता में आते ही भूल गए जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता तो  भुगतना पड़ रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस पार्टी को भी अन्य राज्यों में हार का मुँह देखना पड़ा।  यह बात भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कही।  उन्होंने कहा कि झूठ बोलने के आरोप केवल भाजपा के लोग ही नहीं कर रहे है बल्कि कांग्रेस के नेता भी इस बात को उजागर कर रहे है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बड़ी बड़ी बातें और घोषणाएं तो कर रहे है लेकिन उसको अमली जामा कैसे पहनाएंगे इस बारे में कोई ज़िक्र नहीं कर रहे है।
प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कुछ दिनों पहले निजी स्कूल के कार्यक्रम में सोलन आए थे जहाँ उन्होंने स्कूल को पांच  विद्यार्थियों को गोद  अपनी विधानसभा क्षेत्र से गोद लेने की अपील की।  लेकिन स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत नहीं करवाया कि जिला सोलन के सरकारी स्कूलों में 282 पद लेक्चरर के खाली पड़े है।  उन्हें भरना ज़रूरी है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा का  स्तर प्रदेश में गिरता जा रहा है। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय है और मुख्यमंत्री निजी स्कूलों को विद्यार्थियों को गोद लेने की बात कह रहे है।