सोलन नगर निगम की असिस्टेंट कमिश्नर बिमला देवी ने स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के तहत वार्ड नंबर पांच का दौरा किया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान के प्रयास किए।असिस्टेंट कमिश्नर बिमला देवी ने वार्ड में साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, नालियों की सफाई और बिजली की समस्या से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और तय समय सीमा के भीतर निपटाने का आग्रह किया। इस अभियान के तहत नगर निगम के अधिकारी वार्ड-वार दौरा कर जन समस्याओं को सुन रहे हैं। वार्ड नंबर पांच में स्थानीय लोग भी जागरूक दिखे और बड़ी संख्या में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
अधिक जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमिश्नर बिमला देवी ने बताया कि आज कुल 25 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें आवारा कुत्तों की समस्या सबसे प्रमुख रही, जिससे वार्ड निवासी काफी परेशान हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।इसके अलावा, सड़कों और नालियों के रखरखाव से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं, जिनका मौके पर निपटारा किया गया। बिमला देवी ने बताया कि बाजार में बिजली की तारें बेहद नीचे लटक रही हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तारों को ऊंचा करने के निर्देश दिए गए हैं।बाइट असिस्टेंट कमिश्नर बिमला देवी
