उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पच्छाद विधानसभा प्रवास के दौरान सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह राजगढ़ में क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनी। इस दौरान राजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गावों से आए लोगों ने अपनी निजी समस्याएं रखी वहीं विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से मिलकर उन्हें अपने-अपने पंचायतों से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटारा किया और शेष समस्याओं को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है और सिरमौर जिले में भी अनेक पयर्टक स्थल हैं ऐसे है जहां साल भर पर्यटकों की आमद रहती है। उन्होंने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है और इस क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
उन्होंने राजगढ़ क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को ज़मीन तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने से रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा स्थानीय लोगों को घर द्वारा पर ही रोजगार का लाभ भी मिलेगा।
इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाह पर भी पुष्प भेंट किए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिरमौर आनन्द परमार, मंडल अध्यक्ष पच्छाद जय प्रकाश चौहान, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी अरूण मैहता, प्रभारी पच्छाद मंडल अजय कंवर, पुलिस उप-अधीक्षक अरूण मोदी, तहसीलदार उमेश शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ नन्द किशौर व डॉ अनु सहित विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।