विधायक राम चौधरी ने कांग्रेस उद्योग मंत्री के खिलाफ ही खोल दिया मोर्चा
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व दून के विधायक चौधरी राम कुमार ने सोलन में भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने करोड़ों की ज़मीन निजी कम्पनी को कौड़ियों के दाम पर दे दिया है। जो उसकी वर्तमान कीमतों से बेहद कम है। लेकिन अभी तक उन्होंने उस ज़मीन पर कोई भी कार्य नहीं किया है। लेकिन इस मामले में उन्होंने वर्तमान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को भी लपेट लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो जो किया सो किया लेकिन उद्योग विभाग निजी कम्पनी को नौ करोड़ की रिटेनिंग वॉल बना कर दे रहा है। जिस पर जांच करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 125 करोड़ कीमत वाली ज़मीन महज दो करोड़ में इंडोफार्म कम्पनी को दे दी। यही नहीं इसके अलावा भी 150 बीघा ज़मीन को भी रेवड़ियों की तरह इस कम्पनी को बाँट दिया गया। जिस तरह से प्रदेश सरकार ने डिवाइस पार्क की ज़मीन वापिस ली है उसी तर्ज पर यह ज़मीन भी वापिस लेने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और दून में विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी आड़े आ रही है ऐसे में अगर यह ज़मीन वर्तमान दरों पर हिमाचल वासियों को बेची जाए तो यह इस तंजी को दूर कर सकती है। वहीँ उन्होंने कहा कि जब ज़मीन निजी कम्पनी को दे दी गई है तो उसके बावजूद भी उद्योग विभाग उन्हें कांग्रेस सरकार में नौ करोड़ की रिटेनिंग वॉल बना कर दे रहा है जिसकी वह जांच की मांग करते है।