औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी मे को गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अप्रेंटिस के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करने आ रही है

Industrial Training Institute Grade A Mandi is coming to conduct campus interview for Gujarat Private Limited Company Apprentice.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी मे दिनाँक 9 जुलाई, 2024 को सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि हंसलपूर प्लांट गुजरात के लिए एफ टी सी जॉब/ अप्रेंटिस के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करने आ रही है
साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को दसवीं में 40% अंको और आई टी आई में 50% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। यह साक्षात्कार केवल युवकों के लिए होगी इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए व्यवसायों में ITI (एन सी वी टी/ एस सी वी टी) 2018 से 2023 तक पास और जुलाई/अगस्त 2024 में पास आउट होने वाले प्रशिक्षणार्थियों जैसे फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनीस्ट, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सी ओ इ (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, टूल एंड डाई मेकर, शीट मेटल व्यवसाय में पास अभ्यर्थियों के लिए कंपनी साक्षात्कार लेगी।
इनके साथ साथ जो प्रशिक्षणार्थी ऊपर लिखित ट्रेड में जुलाई/अगस्त, 2024 में फाइनल परीक्षा में बैठने जा रहे हैं वे भी इस कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है l चयनित उम्मीदवारों को कंपनी 21500₹ (CTC) और इन- हैंड मंथली सैलरी 15200 ₹ प्रतिमाह और apprenticeship के लिए 14700 ₹ प्रतिमाह दिया जायेगा । इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे पी एफ, ई एस आई, यूनीफॉर्म/ शूज, , जी पी ए, मेडिकल इनश्योरेंस और डोर मीटरी (नाममात्र किराया) की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ 10th, ITI Mark Sheet की दो सेट प्रतिलिपियां प्रमाण पत्रों के साथ, आधार कार्ड, आई डी प्रूफ एवम 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।
जॉब अप्रेंटिसशिप या FTC जो कि एक वर्ष के लिए होगी
इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर रजिस्टर्ड करे।